मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को दिवाली के शुभ अवसर पर अपनी नई भाभी का स्वागत किया। अभिनेत्री अपनी भाभी को देवी कह कर पुकारती हैं।
हाल ही में कंगना के भाई अक्षत ने रितु संग शादी की।
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, दिवाली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं।
हमारे घर भी देवी आ रही हैं। आज हमारी भाभी पहली बार घर में आ रही हैं। इस रस्म को गृहप्रवेश कहते हैं। सभी को हैप्पी दिवाली।