Bihar Political News: बिहार कांग्रेस में इन दिनों अंदरूनी कलह और असंतोष का माहौल गर्म है। युवा नेता कन्हैया कुमार की बढ़ती सक्रियता और कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू (Krishna Allavaru) के साथ उनकी नजदीकियों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नाराज कर दिया है। बिहार में ‘बड़े भाई’ की भूमिका निभाने वाली RJD भी कांग्रेस के हालिया रुख से असहज महसूस कर रही है।
कन्हैया की पदयात्रा पर उठा विवाद
कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने हाल ही में बिहार में ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ नाम से एक पदयात्रा शुरू करने की घोषणा की, जिसे युवा कांग्रेस और NSUI समर्थन दे रहे हैं।
लेकिन इस फैसले से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी बढ़ गई है। नेताओं का कहना है कि उन्हें न तो इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई और न ही निर्णय प्रक्रिया में शामिल किया गया।
रमजान के दौरान यात्रा, मुस्लिम नेताओं की नाराजगी
कांग्रेस के कुछ मुस्लिम नेताओं ने पदयात्रा की तारीखों पर भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि रमजान के दौरान यात्रा निकालना सही फैसला नहीं है, क्योंकि इससे पार्टी के एक महत्वपूर्ण वोट बैंक पर असर पड़ सकता है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेतृत्व से यात्रा को 30 मार्च के बाद करने की मांग की गई है।
आरजेडी को भी नहीं रास आ रही कांग्रेस की रणनीति
कन्हैया कुमार के पटना दौरे के दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें ‘बिहार का मुख्यमंत्री’ बनाने के नारे लगाए, जिससे आरजेडी भी असहज हो गई।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस की यह रणनीति सीट बंटवारे को प्रभावित कर सकती है और सहयोगियों के बीच अविश्वास बढ़ा सकती है।
रणनीतिक बैठक टली, कांग्रेस में असंतोष बढ़ा
बिहार कांग्रेस (Congress) के असंतोष को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने पहले तय की गई रणनीति बैठक को टालकर अब 18 मार्च को बुलाने का फैसला किया है।
यह स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस के अंदर समीकरण बदल रहे हैं और कन्हैया कुमार की बढ़ती भूमिका पार्टी के भीतर नई खींचतान को जन्म दे रही है।