नई दिल्ली: गायिका कनिका कपूर अपने नए गीत 2 सीटर कार को लेकर काफी रोमांचित हैं, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया है। यह गाना दरअसल एक प्रेमी जोड़े के बीच की बातचीत है।
वह आगे कहती हैं, मैं चंडीगढ़ में विक्की संधू के साथ काम कर रही थी, जो इस गाने के गीतकार और कम्पोजर हैं।
इस गाने को एक ही दिन में तैयार कर लिया गया। इसके बाद मैं मुंबई आकर गाने के प्रोडक्शन पर काम शुरू की।
वीडियो सहित इस गाने को कम्प्लीट करने में दो हफ्तों का वक्त लगा, जिसमें दर्शक अमेरिकी सिंगर हैप्पी सिंह को देख सकेंगे।