कांके विधायक समरी लाल ने सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

Ranchi के बरियातू स्थित Indraprastha Colony जोड़ा तालाब के श्री महावीर मंदिर सामुदायिक भवन के दूसरे तल्ले का शिलान्यास कांके विधायक समरी लाल ने मंगलवार को नारियल फोड़कर किया।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi community Hall ceremony: Ranchi के बरियातू स्थित Indraprastha Colony जोड़ा तालाब के श्री महावीर मंदिर सामुदायिक भवन के दूसरे तल्ले का शिलान्यास कांके विधायक समरी लाल (Samari Lal) ने मंगलवार को नारियल फोड़कर किया।

विधायक ने कहा कि सामुदायिक भवन के दूसरा तल बन जाने पर यहां के लोगों को शादी और अन्य कार्यक्रम करने के लिए कही और नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से मोहल्ले वासियों की यह मांग अब पूरी हुई। इस अवसर मोहल्ले वासियों ने समरी लाल को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

उन्होंने मोहल्ले वासियों से आग्रह किया कि दूसरे तल्ले का निर्माण कार्य अपने देखरेख में करायें।

इस अवसर पर प्रकाश चंद्र सिन्हा, हरिनंदन शर्मा, रामाशीष सिंह, सुरेंद्र मंडल, मुकेश कुमार, रवि पाठक, ओम प्रकाश पांडे, अमित कुमार मंडल, मनोज गोस्वामी, ऋषि कुमार, बबलू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article