Kannada-Tamil Actress Arrested: कन्नड़ और तमिल फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस रन्या राव (Ranya Rao) को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रंगे हाथों पकड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, रन्या पिछले साल करीब 30 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, और हर बार कई किलो सोना तस्करी (Gold Smuggling) कर भारत लाती थीं। जांच में सामने आया है कि हर किलो सोना लाने पर उन्हें 1 लाख रुपये दिए जाते थे, जिससे हर ट्रिप में उनकी कमाई करीब 12-13 लाख रुपये होती थी।
स्पेशल जैकेट और रिस्ट बेल्ट का इस्तेमाल
DRI अधिकारियों के अनुसार, रन्या अपनी बॉडी, जांघों और कमर पर टेप लगाकर सोना छिपाती थीं। इसके अलावा, तस्करी के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई जैकेट और रिस्ट बेल्ट का भी इस्तेमाल किया जाता था, ताकि एयरपोर्ट पर जांच से बचा जा सके।
लगातार ट्रैवल से अधिकारियों को हुआ शक
पिछले कुछ महीनों में रन्या की दुबई यात्राओं की संख्या असामान्य रूप से ज्यादा थी। बार-बार दुबई से लौटने और उनके सामान की जांच में अनियमितताओं के कारण DRI की नजर उन पर पड़ी। एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी के बाद, उन्हें सोने के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया।