कानपुर में सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के करीबी के शोरूम पर आयकर का छापा

News Aroma Media
2 Min Read

कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब प्रगति अरोमा शोरूम पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआई) और आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।

यह शोरूम समाजवादी पार्टी के विधानपरिषद सदस्य पुष्पराज जैन के करीबी महावीर जैन का बताया जा है। यहां पर महावीर केमिकल के नाम से फर्म चल रही है, जो इत्र का कारोबार करती है।

डीजीसीईआई और आयकर विभाग की ओर से इस कार्रवाई के संदर्भ में कोई जानकारी मीडिया के साथ साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापे के बाद अब आयकर विभाग और डीजीसीईआई टीम ने अपना दायरा बढ़ा दिया है।

शुक्रवार की सुबह एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी के कन्नौज स्थित आवास पर टीम ने छापेमारी शुरू की।

इसके साथ ही उसके अलग-अलग शहरों के 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसी बीच कानपुर के एक्सप्रेस रोड स्थित प्रगति अरोमा शोरूम पर आयकर और डीजीसीईआई की टीम ने छापा मारा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह शोरूम एमएलसी पुष्पराज जैन के करीबी महावीर जैन का है। दोनों विभागों की टीमें दस्तावेजों से लेकर भवन के हर कोने को खंगाल रही हैं।

यहां पर महावीर केमिकल के नाम से फर्म चल रही है जो इत्र के कारोबार से जुड़ी है। इसके साथ ही भवन के चप्पे-चप्पे पर उनकी पैनी नजर है।

Share This Article