कानपुर: कानपुर में हुए 1984 सिख दंगे में जांच कर रही एसआईटी जांच कमेटी में नया मोड़ आ गया है। एसआईटी टीम जल्दी ही सिख दंगों में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी करने जा रही है।
वही कुछ ऐसे भी आरोपी है, जिनकी या तो मौत हो गई या वो अधिक उम्र के है। ऐसे आरोपियों की रिपोर्ट शासन से लगा कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
इस मामले में 1984 दंगे के पीड़ित अवतार सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने एसआईटी टीम के द्वारा की जांच को सही ठहराया।
पीड़ित ने बताया कि 1984 दंगे में उनके परिवार के 07 लोगों की मौत हुई थी और घर दुकान सब दंगाइयों ने जला दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस दिन का बहुत दिन से इंतजार था।आरोपी है सजा मिले।
एसआईटी डीआईजी बालेंदु भूषण ने बताया कि कुछ ऐसे आरोपी हैं। जिनकी उम्र अधिक हो गई है या मौत हो गई ऐसे आरोपियों की रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर दी गई है।
पूरे मामले में 19 आरोपियों की मृत्यु हो चुकी हैं। 1984 दंगे के मामले में 70 आरोपियों की गिरफ्तारी होनी हैं, जिसको लेकर जल्द ही ये कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।