Kanpur Violence : कानपुर में PFI के तीन सदस्य समेत 54 गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

कानपुर: कानपुर (Kanpur) में जुमे की नमाज के दौरान हिंसा भड़काने के मामले में अब तक 54 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें पीएफआई (PFI) के तीन सदस्य भी हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ साक्ष्य मिलने का दावा किया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बुधवार को बताया कि कानपुर के बेकनगंज स्थित नई सड़क पर तीन जून को हिंसा भड़काने के मामले में आरोपितों पर कार्रवाई लगातार जारी है।

उपद्रवियों और पत्थरबाजों की सीसीटीवी (CCTV) से मिली फुटेज से पहचान कर पोस्टर जारी किए गए थे। पोस्टर जारी होते ही पत्थरबाजों में खलबली मच गई। इस मामले में अब तक 54 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

54 आरोपितों गिरफ्तार

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि कानुपर हिंसा (Kanpur Violence) मामले की शुरुआती जांच में यह बात साफ हो गई है कि हिंसा फैलाने के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने बड़ी साजिश रची थी।

अब तक जिन 54 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है उनमें पीएफआई (PFI) के तीन लोग भी हैं। पीएफआई के तीन सदस्यों में सैफउल्लाह, मो. नसीम और मोहम्मद उमर शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article