कपिल देव के “किडनैपिंग वीडियो” का खुला पोल, गौतम गंभीर ने बताया सच

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कपिल देव के हाथ और मुंह बांधकर उनका अपहरण करके ले जा रहे हैं

News Aroma Media
1 Min Read

Viral Video of Kapil Dev: सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान कपिल देव का एक वीडियो वायल (Kapil Dev Virel Video) हो रहा है।

Video में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कपिल देव के हाथ और मुंह बांधकर उनका अपहरण (Kidnapped) करके ले जा रहे हैं।

और इस वीडियो को लेकर सवाल खड़ा करने वाले पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस वीडियो की सच्चाई को सामने ला दिया है।

कपिल देव के "किडनैपिंग वीडियो" का खुला पोल, गौतम गंभीर ने बताया सच-Kapil Dev's "Kidnapping Video" exposed, Gautam Gambhir told the truth

 

- Advertisement -
sikkim-ad

सुरक्षित हैं कपिल देव

अब यह साफ हो गया है कि कपिल देव का यह वीडियो अगले महीने शुरू हो रहे World Cup 2023 के प्रोमो शूट (Promo Shoot) का एक हिस्सा है।

गंभीर ने लिखा, “Kapil Paaji Well Plaid! एक्टिंग का World Cup भी आप ही जीतोगे! अब हमेशा याद रहेगा कि ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप डिज्नी प्लस (Cricket World Cup Disney Plus) मोबाइल पर फ्री देखा जा सकेगा।”

Share This Article