नई दिल्ली: भाजपा ने शाहीन बाग में गोली चलाने वाले शख्स कपिल गुज्जर को पार्टी में शामिल करने के कुछ घंटे बाद निकाल दिया। कपिल गुज्जर को केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व की फटकार के बाद पार्टी से निकाला गया है।
प्रदेश भाजपा ने गाजियाबाद बीजेपीभाजपा जिला अध्यक्ष से इस मामले में जवाब मांगा है।
ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि गलती से कपिल गुज्जर को पार्टी में शामिल कराया गया था।
भाजपा के गाजियाबाद अध्यक्ष संजीव शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि महानगर कार्यालय पर बसपा से आए कुछ युवकों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया गया था, जिसमें कुछ व्यक्तियों के साथ कपिल गुज्जर भी शामिल था।
प्रेस नोट में यह भी जानकारी दी कि उसके (कपिल गुज्जर) विवादित शाहीन बाग मामले में हमें कोई जानकारी नहीं थी, जोकि घटना की पूरी जानकारी होने के बाद प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पार्टी में शामिल किया जाना निरस्त कर दिया गया।
कपिल गुज्जर के बीजेपी जॉइनिंग पर आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”चुनाव से ठीक पहले कपिल गुज्जर पिस्तौल लेकर शाहीनबाग पहुंचा, भाजपा द्वारा लगाए जाने वाले नारे लगाए और गोली चलाई।
आगे यह दिखा कि शाहीनबाग के बड़े नेता भाजपा में शामिल हुए और अब कपिल गुज्जर भी भाजपा में शामिल हो गया। सवाल यह है कि सदस्यता दी ही क्यों थी।”