हेमंत सोरेन ने साल 2005 के बाद नहीं खरीदी है कोई प्रॉपर्टी, कपिल सिब्बल ने…

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को कपिल सिब्बल की ओर से Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था और हाई कोर्ट जाने की बात कही थी।

Central Desk
2 Min Read

Kapil Sibal on Hemant’s Property: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को कपिल सिब्बल की ओर से Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था और हाई कोर्ट जाने की बात कही थी।

शनिवार को कोर्ट के इस रुख पर कपिल सिब्बल ने अपना आक्रोश जाहिर किया है।

जमीन से जुड़ा ये मामला 2009 का

उन्होंने कहा कि Supreme Court को हमें बताना चाहिए कि किस मामले में हम यहां आ सकते हैं और किस मामले में हम यहां नहीं आ सकते। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के इतिहास में शायद ही ऐसा कुछ हुआ होगा, जब एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार (Arrested) किया गया हो।

कपिल सिब्बल ने कहा कि Hemant Soren ने 2005 के बाद कोई प्रॉपर्टी खरीदी नहीं। जमीन से जुड़ा ये मामला 2009 का है। वो भी वैसी जमीन का, जिसे न तो बेचा जा सकता और ना ही खरीदा जा सकता। जिसकी जमीन है, आज भी वो उसी के पास है। फिर 2024 में उन्हें अरेस्ट कैसे कर लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article