Karnataka Student Heart Attack: कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में स्कूल जाते समय दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को 13 साल की एक लड़की की मौत हो गई। लड़की की पहचान मुदिगेरे तालुक के केसावलु जोगन्नानकेरे गांव की रहने वाली सृष्टि (Srishti) के रूप में हुई है।
कक्षा 7 की छात्रा सृष्टि जब दारादाहल्ली प्राइमरी स्कूल (Primary School) जा रही थी तो वो अचानक बेहोश हो गई। उसे मुदिगेरे शहर के सरकारी MGM अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि लड़की की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।