Ban on Half yearly Exam Results: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षाओं की छमाही परीक्षाओं (8th, 9th and 10th classes Half yearly Examinations) के परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है।
जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने सरकार को फटकार लगाई और कहा कि बोर्ड स्तर की परीक्षाओं से छात्रों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है। कोर्ट ने साफ निर्देश दिया कि यदि किसी जिले में ये परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं, तो उन्हें नहीं लिया जाएगा।
सुनवाई के लिए सरकार से स्पष्टीकरण भी मांगा
यह मामला कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) द्वारा कक्षा 8 से 10 तक की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उठाए गए कदमों से जुड़ा है, जिसके खिलाफ याचिकाएं दायर की गई थीं। याचिकाकर्ताओं का दावा था कि कर्नाटक सरकार की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षाएं छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।
कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सरकार को इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोक दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक सरकार को अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करने का समय मिलेगा और छात्र परिणामों के तनाव से मुक्त रहेंगे। कोर्ट ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए सरकार से स्पष्टीकरण भी मांगा है।