नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivkumar) ने रामनगर जिले (Ramnagar District) के कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र (Kanakapura Constituency) से 57 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
शिवकुमार (ShivKumar) मतगणना की शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे। BJP KR. Ashoka बड़े अंतर से हार गए, और JD(S) के बी. नागराजू दूसरे स्थान पर रहे।
अशोक को 10,086 वोट मिले
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अनुसार शिवकुमार को 63,475 वोट, नागराजू को 11,306 वोट और अशोक को 10,086 वोट मिले।
मतगणना जारी है। प्रदेश में कांग्रेस 132 सीटों पर आगे है, जबकि BJP ने 66 सीटों पर बढ़त बनाई है। कांग्रेस के के.एम. शिवलिंग गौड़ा ने अर्सिकेरे से 17 हजार से अधिक के अंतर से जीत हासिल की।