मुंबई: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के नतीजे देश की नई दिशा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में गलत माहौल बनाने वाले लोगों को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है।
शरद पवार ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि भाजपा केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल और अब कर्नाटक जैसे अधिकांश राज्यों में सत्ता से बाहर है। कर्नाटक के नतीजों से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की भविष्यवाणी की जा सकती है।
शरद पवार ने कहा …
राकांपा अध्यक्ष (NCP President) ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटक के नतीजों से पता चलता है कि लोगों को राजनीतिक तोड़-फोड़ बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राकांपा कोई ताकतवर पार्टी नहीं है। हमने प्रयास के तौर पर 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।
सफलता की कोई गारंटी नहीं थी, यह हमें पता था लेकिन हमने यह फैसला एक राज्य में प्रवेश करने के लिए लिया था। शरद पवार ने कहा कि हमारा असली लक्ष्य Karnataka में भाजपा को हराना था।