ब्लैक फंगस से पत्नी की मौत के बाद कर्नाटक के व्यक्ति ने 4 बच्चों के साथ आत्महत्या की

Central Desk
1 Min Read

बेलागवी: कर्नाटक के बेलगावी जिले में ब्लैक फंगस से अपनी पत्नी की मौत का दर्द सहन नहीं कर पा रहे एक व्यक्ति ने शनिवार को अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया।

घटना हुक्केरी तालुक के बोरागल गांव की है। मृतकों की पहचान गोपाल हादिमानी (46), उनके बच्चों सौम्या हदीमानी (19), श्वेता हदीमानी (16), साक्षी हदीमनी (11) और सृजन हदीमानी (8) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, गोपाल की पत्नी जया की 6 जुलाई को ब्लैक फंगस के कारण मौत हो गई थी।

अपनी पत्नी की असमय मौत का दर्द सहन ना कर पाने के कारण गोपाल ने शनिवार को अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।

संकेश्वर पुलिस ने आईएएनएस को बताया, आगे की जांच जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article