नई दिल्ली: Karnataka के जनता को अभी नए CM का इंतजार अभी और करना होगा। क्योंकि नए CM को लेकर चार दिन से जारी कयासों का दौर अभी थमा नहीं है।
इसपर अभी मंथन चल रहा है। सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार (Siddaramaiah or DK Shivakumar) में से किसी एक को चुनने की प्रक्रिया में अभी और समय लगेगा।
कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) का कहना है कि अभी इसपर मंथन जारी है। अगले 48-72 घंटों में, हमारे पास कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा।
अभी सीएम के नाम का एलान बाकी- सुरजेवाला
कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा है कि इस समय पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विचार-विमर्श कर रहे हैं। जब भी कांग्रेस कोई फैसला करेगी हम सूचित करेंगे। अगले 48-72 घंटों में, हमारे पास कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा।
अपने भाई के आवास पहुंचे डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष DK Shivakumar अपने भाई और पार्टी सांसद DK सुरेश के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अफवाहों पर विश्वास न करें।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को राज्य का उपमुख्यमंत्री पद सौंपने को तैयार है, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं हैं। माना जा रहा है कि डीके शिवकुमार मामला सुलझने तक दिल्ली में ही रहेंगे।
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से राहुल गांधी ने की मुलाकात
कर्नाटक में जीत के बाद दिल्ली आए कांग्रेस नेता DK शिवकुमार और सिद्धारमैया (Congress leaders DK Shivakumar and Siddaramaiah) ने Rahul Gandhi से मुलाकात की है। यह दोनों ही नेता राज्य में CM पद की दावेदारी ठोंक रहे हैं।
फिलहाल गेंद आलाकमान के पाले में है। मिली जानकारी के अनुसार डीके शिवकुमार राजी नहीं हैं। उन्होंने राहुल गांधी के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की थी। दोनों की करीब सवा दो घंटे तक बैठक चली।
10 जनपथ के बाहर जुटे डीके शिवकुमार के समर्थक
उधर, DK शिवकुमार (DK Shivakumar) के समर्थक 10 जनपथ के बाहर जुट गए हैं। अभी शिवकुमार 10 जनपथ में ही मौजूद हैं और राहुल गांधी के साथ बैठक कर रहे हैं।
वहीं सिद्धारमैया के CM बनने की खबर सामने आते ही उनके समर्थक बेंगलुरु स्थिति आवास पर जुटना शुरू हो गए। समर्थकों ने उनके पोस्टर (Posters) पर दूध भी चढ़ाया।