न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए फ्रांस पहुंचे कार्तिक, गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे मस्ती, तस्वीरें वायरल

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: New Year Celebration के लिए यूं तो Bollywood  के कई सितारे विदेश पहुंच चुके हैं, लेकिन इस बार बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) पर खास नजर है।

कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts) पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे खुलासा हुआ है कि वे इस बार नए साल का स्वागत फ्रांस से करने वाले हैं।

कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी Vacations की कुछ पिक्चर्स शेयर कर खुलासा किया कि वे नए साल के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं। फोटो के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा- ‘पेरिस, जे टाइम…’।

खास बात ये है कि कार्तिक की सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड और एक्टर ऋतिक रोशन की कजन सिस्टर पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) भी फ्रांस में हैं। ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कार्तिक और पश्मीना दोनों फ्रांस में साथ-साथ New Year Celebration करेंगे।

न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए फ्रांस पहुंचे कार्तिक, गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे मस्ती, तस्वीरें वायरल -Karthik arrives in France for New Year celebration, having fun with girlfriend, pictures go viral

- Advertisement -
sikkim-ad

10 फरवरी को रिलीज होगी शहजादा

यहीं नहीं, सोशल मीडिया के आसमान पर यह खबर भी घने बादलों की तरह छाने लगी है कि कार्तिक और पश्मीना रोशन जल्द ही सगाई भी कर सकते हैं।

कार्तिक के Workfront की बात करें तो वे जल्द ही शहजादा में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे और यह 10 फरवरी को रिलीज होगी।

न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए फ्रांस पहुंचे कार्तिक, गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे मस्ती, तस्वीरें वायरल -Karthik arrives in France for New Year celebration, having fun with girlfriend, pictures go viral

इसके अलावा वे कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा, कबीर खान की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म और हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया (Captain India) भी में भी काम कर रहे हैं।

Share This Article