कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट, सेंट जॉन्स एकेडमी ने BFC कोकर को हराया

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: 21वें कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का (Karthik Oraon Football Tournament) तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। इसका पहला क्वार्टर फाइनल बीएफसी कोकर और सेंट जॉन्स एकेडमी के  (St. John’s Academy)
बीच खेला गया। मैच का पहला हाफ बराबरी पर छूटा इस दौरान दोनों ही टीमों ने काफी आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया दूसरा हाफ भी बराबरी पर छूटा। अतः इस मैच का निर्णय टाई ब्रेकर से लिया गया जिसमें सेंट जॉन्स एकेडमी ने 9-8 से जीत हासिल की।

मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया

सेंट जॉन्स एकेडमी की  (St. John’s Academy) ओर से राहुल कश्यप, रोशन अनमोल कुजूर, सुबोध रोशन लिंडा, प्रकाश, छोटू मुंडा सावन और राहुल कश्यप ने गोल किया जबकि बीएफसी कोकर की ओर से अमित, समीर, मयंक, सूर्या, अमर एलेक्स और रोहित ने गोल किए। इस मैच का उद्घाटन पवन कुमार गुप्ता मैनेजर एस बीआई कटहल मोड़ रांची ने किया तथा मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया (Rewarded) ।

स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया

दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच हेहल स्पॉटिंग रांची और सचिन ब्रदर्स रांची के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने मैदान में शानदार खेल का (Great Game) प्रदर्शन किया। सचिन ब्रदर्स की ओर से बाबा ने 21 मिनट में गोल किया तथा देवा ने 23 मिनट में गोल किया। हेहल ने भी जवाबी हमला करते हुए 30 मिनट में सुमित के गोल से स्कोर 2-1 कर दिया। दूसरे हाफ में बेहद शानदार खेल का प्रदर्शन (Game Performance) करते हुए 47 मिनट में कुलदीप ने गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया।

हेहल स्पोर्टिंग बनाम संत जॉन्स अकादमी के बीच खेला जायेगा

निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 रहा इसके बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें हेहल स्पोटिंग 6-3 से विजयी रहा। हेहल की ओर से अमित सुमित नितिन और राजू मंडल ने गोल किए जबकि सचिन ब्रदर्स की ओर से एकमात्र गोल पप्पू कुमार ने किया। दूसरे मैच में सुमित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। शनिवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब बनाम राजा स्पोर्ट्स, बरियातू तथा दूसरा सेमीफाइनल मेजबान हेहल स्पोर्टिंग बनाम संत जॉन्स  (St. John’s Academy) अकादमी के बीच खेला जायेगा।

TAGGED:
Share This Article