IPL आचार संहिता के उल्लंघन के कारण कार्तिक को फटकार

Central Desk
1 Min Read

शारजाह: कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे आईपीएल क्वालीफायर के दौरान लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है ।

उस घटना का उल्लेख नहीं किया गया है जिसकी वजह से फटकार लगी है लेकिन रोमांचक मुकाबले में आउट होने के बाद कार्तिक को स्टम्प उखाड़ते देखा गया था । कार्तिक ने लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है ।

आईपीएल द्वारा बुधवार को देर रात जारी बयान में कहा गया ,‘‘ कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 अक्टूबर को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ कार्तिक ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 का उल्लंघन यानी लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है । इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है ।’’

Share This Article