CBI छापे पर बोले कार्ति चिदंबरम, गिनती भूल गया हूं, याद नहीं कितनी बार पड़ चुकी है रेड

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: मंगलवार सुबह जैसे ही देश भर में कार्ति चिदंबरम(Karti Chidambaram) के परिसरों पर CBI की छापेमारी शुरू हुई, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने एजेंसी पर तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें ये याद भी नहीं है कि कितनी रेड पड़ चुकी है, लगता है एक रिकॉर्ड बनाना पड़ेगा।

उन्होंने ट्वीट किया, मैं तो गिनती भी भूल गया हूं, कितनी बार ऐसा हो चुका है? इसका एक रिकॉर्ड होना ही चाहिएकेंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम और उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम(Former Union Minister P. Chidambaram) के नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है।

नौ ठिकानों पर छापेमारी

जानकारी के अनुसार अवैध रिश्वत के लिए जारी चीनी वीजा के ताजा मामले में संघीय जांच एजेंसी ओडिशा, मुंबई, कर्नाटक, दिल्ली और चेन्नई में छापेमारी कर रही है।

एक सूत्र ने कहा कि नया मामला जिसमें छापे मारे जा रहे हैं, विदेशी प्रेषण और कंपनियों से संबंधित है, और कुछ दिन पहले दर्ज किया गया था।

सौदा 2010-2014 में हुआ था। इस अवधि के दौरान चिदंबरम के निर्देश पर धन प्राप्त किया गया था और विदेश में भेजा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह आरोप लगाया गया है कि वरिष्ठ चिदंबरम ने कथित तौर पर नियमों की धज्जियां उड़ाकर कुछ चीनियों को वीजा दिलाने में मदद की।

पंजाब में एक प्रोजेक्ट चल रहा था जिसके लिए दिग्गज नेता ने उन्हें वीजा(Visa) दिलाने में मदद की थी।

Share This Article