Actress Kasammal Murdered: B-Town से खबर आ रही है कि दिग्गज एक्ट्रेस कासम्मल (Actress Kasammal) अब हमारे बीच नहीं रहीं। दरअसल एक्ट्रेस कासम्मल की जान उनके ही बेटे ने ही ले ली।
मिली जानकारी के अनुसार उनके बेटे ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां को डंडे से इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सब शराब (Alcohol) के पैसे को लेकर शुरू हुआ।
यह घटना मदुरई के उसिलामपट्टी (Usilampatti) के करीब अनायुर बताई जा रही है, जहां कासम्मल और उसके बेटे पी नामाकोडी के बीच शराब खरीदने के लिए पैसे को लेकर झगड़ा शुरू हुआ।
इस दिन भी नामाकोडी ने अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगे और पैसे देने से इंकार करने के बाद बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया। एक रिपोर्ट के मुताबितक उसने कासम्मल को चोट पहुंचाने के लिए लकड़ी के लट्ठ का इस्तेमाल किया था।
यह घटना 4 फरवरी को सुबह होना बताया जा रहा है जब चोट लगने के तुरंत बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।
बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया
हालांकि इस घटना के बाद बेटे को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है और हत्या (Murder) में इस्तेमाल किए डंडे को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उनका बेटा पिछले 15 वर्षों से अपनी पत्नी से अलग उनके साथ ही रह रहा था।
हालांकि, शराब की लत की वजह से वह अक्सर अपनी मां से पैसे मांगता और इस बात पर दोनों के बीच हमेशा कहा-सुनी होती रहती थी। बता दें कि Actress Kasammal को विशेष रूप से कदैसी और विवासयी जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है।