Kashi Hindu University in Varanasi: वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) में देर रात BHU परिसर में ही टहलने निकली IIT की एक छात्रा के साथ बुलेट सवार तीन युवकों ने जबरदस्ती (Forcefully Raped) करने की कोशिश की। गन प्वाइंट पर छात्रा को लेते हुए उसके पूरे कपड़े उतार दिए और इसका वीडिया बनाया।
BHU प्रशासन में खलबली
वारदात के समय छात्रा का एक दोस्त भी उसके साथ टहल रहा था। छात्रा के दोस्त के साथ भी मारपीट (Beating) की गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीएचयू प्रशासन (BHU Administration) में खलबली मच गई।
छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में छात्रों ने क्लास का बहिष्कार कर सड़क पर उतर गए। धरना प्रदर्शन (Demonstration) शुरू कर दिया। सतर्कता बरतते हुए BHU प्रशासन ने हॉस्टलों का WIFI बंद कर दिया है।
क्या थी घटना?
इससे पहले भी BHU परिसर में छात्राओें से छेड़खानी (Flirting) की घटनाएं होती रही हैं। इसके खिलाफ लंबा आंदोलन भी चला है। इसके बाद भी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं हो सकी है।
IIT BHU में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा परिसर के ही छात्रावास में रहती है। बुधवार की देर रात छात्रा पढ़ाई के बाद थोड़ी देर के लिए परिसर में ही Walk के लिए निकली थी।
इसी दौरान रास्ते में उसे एक दोस्त भी मिल गया। दोनों टहलते हुए कर्मनबीर बाबा (Karmanbir Baba) के मंदिर की तरफ चले गए। इसी बीच बुलेट बाइक से आए तीन लड़कों ने दोनों को रोक लिया।
गन दिखाते हुए गोली चलाने की धमकी दी। छात्रा के साथ मौजूद उसके दोस्त को अलग कर मारा पीटा। फिर छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
उसका मुंह दबाकर एक तरफ ले गए। उसे किस किया और उसके सारे कपड़े उतार दिए। अश्लीलता की और इसका वीडियो भी बनाया। सनसनीखेज वारदात (Sensational Incident) को अंजाम देने के बाद तीनों छात्रा का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
पूरे BHU में आक्रोश फैल गया
छात्रा डर के मारे हॉस्टल की तरफ भागी तो पीछे से बाइक की आवाज सुनकर पास के एक प्रोफेसर के घर में घुस गई। प्रोफेसर ने उसे सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) के पास पहुंचाया। यहां से मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची।
पुलिस ने एक्शन लेते हुए छात्रा की तहरीर पर लंका थाने में धारा 304 ख, 504 और IT Act की धारा 66 ई के अंतर्गत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे BHU में आक्रोश फैल गया।
सैकड़ों छात्र राजपुताना चौराहे (Rajputana Crossroads) पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोपियों को तत्काल पकड़ने और IIT परिसर को चारों तरफ से बंद करने की मांग गी।
अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की गई। पुलिस फिलहाल BHU में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।