चितौड़गढ़: राजस्थान जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में ( Mewar University) अध्ययनरत एक कश्मीरी छात्रा ने आत्महत्या कर (Suicide) ली।
छत के पंखे से लटकी मिली
गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा के अनुसार मेवाड़ यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर पन्ना हॉस्टल में रहकर रेडियोलॉजिस्ट के (Radiologist) थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही छात्रा अफरीना फिरदोस (21) पुत्री फिरदोस निवासी नईदखाइ ,जिला बांदीपोरा (Kashmir) ने कमरे के अंदर छत के पंखे से चुन्नी से फंदा लगाकर झूल गई।
इस छात्रा के (Student) साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने जब आज सुबह उस छात्रा को कमरे के बाहर से आवाज लगाई तो किसी प्रकार का जवाब न मिलने पर अन्य लोगों को बात बताई। लोग कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे तो सामने छात्रा छत के पंखे से लटकी मिली।
छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा
जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर (Scene) पहुंचा और छात्रा के शव को जिला मुख्यालय पर (District Headquarters) सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया गया।
यहां पर शव को मोर्चरी घर में रखवाया गया। इस घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी गई।
अब परिजनों के पहुंचने पर छात्रा का पोस्टमार्टम किया (Post Mortem) जाएगा।
कमरे में बेडसीट का फंदा बनाकर आत्महत्या
गौरतलब है कि एक सितंबर को छात्र इंद्रजीत शर्मा निवासी डोडा, जम्मू कश्मीर ने भी अपने कमरे में बेडसीट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर (Suicide) ली थी, जो चर्चा का विषय रहा था