बारामुला में हुए मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने टप्पर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

Digital News
1 Min Read

Terrorist killed in encounter: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी के चक टप्पर इलाके में शनिवार तड़के मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ फिलहाल जारी है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने टप्पर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो छुपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Share This Article