केट लॉलर को सबसे मुश्किल काम लगा मां बनना

Central Desk
1 Min Read

लंदन : हाल ही में मां बनी पूर्व बिग ब्रदर स्टार केट लॉलर ने बेटी के साथ बिताए गए 7 दिनों के अनुभव शेयर किए हैं।

उन्हें लगता है कि मां बनना सबसे मुश्किल काम है। बता दें कि केट की बेटी नोआ का जन्म तय तारीख से 11 दिन पहले ही हो गया था।

केट ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि उनकी बेटी को अचानक सांस लेने में मुश्किल होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें अपनी नवजात बेटी को फिर से अस्पताल ले जाना पड़ा था।

नोआ की ढेर सारी फोटो शेयर करते हुए केट ने लिखा, शनिवार की रात नोआ को सांस लेने में मुश्किल होने के लक्षण दिखे।

हम तुरंत उसे लेकर हॉस्पिटल गए और भगवान का शुक्र है कि डॉक्टरों ने उसे तुरंत देखा। उसके रेस्पिरेटरी (श्वसन) लेवल हाई थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिर सब सामान्य हो गया और वह ठीक हो गई। फिर हम उसे लेकर घर आ गए।

केट ने आगे लिखा, मैं अन्य नई मांओं को देखती हूं। पहले 2 हफ्ते तो हवा की तरह गुजरते हैं।

लेकिन मैं कहूंगी कि मेरे लिए यह सबसे मुश्किल अनुभव रहा, उम्मीद करती हूं कि आगे यह आसान हो जाए।

Share This Article