Kathara Missing: कथारा दो नंबर आइबीएम कॉलोनी रोड (IBM Colony Road) निवासी जगदीश मिश्रा के 30 वर्षीय बेटे संदीप कुमार मिश्रा को गुम (Missing) हुए 12 दिन हो गए। लेकिन पिछले 12 दिनों से अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
मामले में भाई राजकुमार मिश्रा ने बीते 22 मार्च को कथारा OP में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुए जिक्र किया था कि संदीप 17 मार्च को दोपहर में बोकारो जाने की बात कहकर घर से निकला था।
संदीप ने 19 मार्च को वापस आने की बात कही थी लेकिन अब तक संदीप का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है।