प्रोडिगल सन के दूसरे सीजन में नजर आएंगी कैथरीन जेटा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार कैथरीन जेटा-जोन्स सीरीज प्रोडिगल सन के दूसरे सीजन में शामिल हो गई हैं। वह डॉ. विवियन कैपशॉ का किरदार निभाएंगी।

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्स एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष माइकल थॉर्न ने कहा, असाधारण प्रतिभा, कैथरीन जेटा-जोन्स शानदार माइकल शीन के लिए एकदम सही हैं।

थॉर्न ने कहा, मैं इन दोनों महानुभावों को एक सीजन में हेड-टू-हेड देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, जो पहले सीजन से भी उत्कृष्ट सीजन होने वाला है।

जेटा-जोन्स का चरित्र साइक्रियाटिक इंस्टीट्यूट में रेसीडेंट एमडी की है, जहां शीन का किरदार डॉ. मार्टिन व्हिटली रोगी हैं। वह शुरू में मार्टिन को टास्क करने का काम सौंपती है।

प्रोडिगल सन कलर्स इन्फिनिटी पर भारत में प्रसारित होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article