Kathitand Chowk Road Accident : राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड चौक (Kathitand Chowk) में रविवार की शाम करीब 6 बजे एक LP Truck JH 19 B 6144 और एक मारूति कार JH 03AC 6762 के बीच टक्कर हो गई।
घटना में Maruti Car क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण दोनो वाहन चालक आपस में भिड़ गए।
वहीं स्थानीय लोगों ने रातू थाना को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों का आपस में सुलह करवाया। जिसके पास दोनों चालक अपने-अपने वाहन को लेकर गए।