काठमांडू: नेपाल में सोमवार को कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के पहले दो मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें से एक नेपाली नागरिक है जबकि एक विदेशी नागरिक है। नेपाली नागरिक 71 साल का है जबकि विदेशी नागरिक 66 साल का है। वह 19 नवंबर को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के जरिए देश में दाखिल हुआ था।
हवाई अड्डे पर दोनों ने एयरपोर्ट हेल्थ डेस्क पर पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाई थी। दोनों पूरी तरह से वैक्सीनेटिड थे।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि संक्रमित लोग रिकवर कर रहे हैं और इन्हें आइसोलेशन सुविधा में रखा गया है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 66 लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है। इनके पीसीआर टेस्ट भी किए गए हैं, जो नेगेटिव आए हैं।
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमीक्रोन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। यह भारत सहित 40 से अधिक देशों में फैल गया है। इस वेरिएंट का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।