18 मई से 19 जून तक चलेगी कटिहार-रांची समर स्पेशल ट्रेन, अन्य ट्रेनों के बारे में…

इस पर अमल भी किया जाना शुरू हो गया है, इस बीच रेलवे की ओर से यह महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है कि कटिहार और रांची के बीच 18 मई से 19 जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: इंडियन रेलवे (Indian Railway) पिछले कई दिनों से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई जगहों से समर स्पेशल ट्रेन चलाने की बात बता रहा है।

इस पर अमल भी किया जाना शुरू हो गया है। इस बीच रेलवे की ओर से यह महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है कि कटिहार और रांची के बीच 18 मई से 19 जून तक समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलेगी।

प्रत्येक गुरुवार से चलेगी यह ट्रेन

railway की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कटिहार-रांची समर स्पेशल ट्रेन 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार से चलाई जाएगी। इस दिन ट्रेन (Train) कटिहार से दोपहर 2.00 बजे खुलेगी। बेगूसराय, जसीडीह, धनबाद, बोकारो, मुरी होते हुए ट्रेन सुबह 3.40 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05761 रांची- कटिहार समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार रांची से सुबह 5.30 बजे खुलेगी। वापसी में मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, बेगूसराय होते हुए रात आठ बजे कटिहार पहुंचेगी। पिछले माह ही मालदा डिविजन की ओर से 1 मई से 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाने का ऐलान किया गया था।

18 मई से 19 जून तक चलेगी कटिहार-रांची समर स्पेशल ट्रेन, अन्य ट्रेनों के बारे में…-Katihar-Ranchi summer special train will run from May 18 to June 19, about other trains…

- Advertisement -
sikkim-ad

यह है टोटल समर स्पेशल ट्रेनों की सूची

ट्रेन संख्या (01031) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल 01 मई से 29 मई तक हर बुधवार को 00.25 बजे मालदा टाउन (Malda Town) पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या (09012) मालदा टाउन-उधना जंक्शन स्पेशल मालदा टाउन से प्रत्येक रविवार को 07 मई से 25 जून, 2023 के बीच 09.05 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या (05671) गुवाहाटी-रांची हर रविवार को दोपहर दो बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 2.10 बजे रवाना होगी. इसे 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई है।

ट्रेन संख्या (05672) रांची-गुवाहाटी प्रत्येक सोमवार को 08.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 08.35 बजे रवाना होगी। इसे भी 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई है।

6. ट्रेन संख्या (03027) हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल मालदा टाउन 06.25 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक गुरुवार को 28.06.23 तक 06.30 बजे रवाना होगी।

7. ट्रेन संख्या (03028) न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल मालदा टाउन में 16.40 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक गुरुवार को 29.06.23 तक 16.45 बजे रवाना होगी।

8. ट्रेन संख्या (03103) सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल मालदा टाउन 06.25 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक रविवार को 24.06.23 तक 06.30 बजे रवाना होगी।

9. ट्रेन संख्या (03104) न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल मालदा टाउन में 16.40 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक रविवार को 25.06.23 तक 16.45 बजे रवाना होगी।

Share This Article