अब सोशल मीडिया पर रश्मिका के बाद कैटरीना की Deepfake तस्वीर भी…

इसपर उनके प्रशंसकों ने कार्रवाई की मांग की है। दिवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में कैटरीना व सलमान खान एक बार फिर से साथ दिखेंगे

News Aroma Media
1 Min Read

Katrina Kaif Deepfake Photo : अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के बाद अब कैटरीना कैफ की डीपफेक तस्वीर (Katrina Kaif Deepfake Photo) सोशल मीडिया मंच पर वायरल हो रही है। फिल्म Tiger 3 से कैटरीना की टॉवल वाली तस्वीर (Towel photo) के साथ छेड़छाड़ की गई है।

इसपर उनके प्रशंसकों ने कार्रवाई की मांग की है। दिवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में कैटरीना व सलमान खान (Katrina and Salman Khan) एक बार फिर से साथ दिखेंगे।

अब सोशल मीडिया पर रश्मिका के बाद कैटरीना की Deepfake तस्वीर भी… - Now after Rashmika, Katrina's deepfake picture is also on social media...

कई हस्तियां उनके समर्थन में आगे आई

रश्मिका मंदाना के समर्थन में नागा चैतन्य अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो वायरल (Deepfake Video Viral) होने के बाद सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ऐतराज जताया और कार्रवाई की मांग की। अब मृणाल ठाकुर, नागा चैतन्य और चिन्मयी श्रीपदा सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके समर्थन में आगे आई हैं।

फैक्टचेकर ने ब्रिटिश-भारतीय सोशल मीडिया हस्ती जारा पटेल के मूल वीडियो के साथ रश्मिका मंदाना का ‘डीपफेक वीडियो’ (‘Deepfake video’) क्लिप पोस्ट किया और उन्होंने भारत में ‘Deepfake ’ से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचे की तत्काल आवश्यकता रेखांकित की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article