Towel Fight in Tiger 3: हाल ही में Tiger 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें Actress का दमदार एक्शन देखने को मिला है।
इसी बीच कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म के लिए अपनी तैयारी की झलक दिखाई है।
ये कैप्शन लिखा कैटरीना ने
इस पोस्ट के साथ Katrina ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा- ”मेरे लिए, जब टाइगर जैसी एक्शन फिल्म की शूटिंग की बात आती है, तो मैं अपनी लिमिट्स, टेस्टिंग और ताकत (Limits, Testing and Strengths) ढूंढती हूं। किसी ने मुझसे कहा, “दर्द से कभी मत डरो, दर्द से दूर मत भागो… कई दिनों तक मैं बहुत थकी हुई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।”
मेरा शरीर थका हुआ और टूटा हुआ महसूस हो रहा था लेकिन मैंने खुद को चुनौती दी कि देखते हैं मैं “कितने चेहरों का सामना कर सकती हूं?”
Actress ने आगे लिखा कि- ”ट्रेनिंग के दौरान मैं थक जाती थी लेकिन रुकती नहीं थी।
Katrina towel fight at tiger 3 🤤 pic.twitter.com/1P92vyeUBZ
— 𝗧𝗛𝗨𝗡𝗗𝗘𝗥 ⚡ (@Thunder_Editx) October 16, 2023
आपका मन आपके शरीर से बहुत पहले आपको रोक देगा। लेकिन एक बार आप ठान लें तो उसे पूरा करने का साहस आपमें हमेशा रहेगा। मुझे लगता है कि इस बार हम और भी बहुत कुछ देने जा रहे हैं। मैं अब Tiger 3 का इंतजार कर रही हूं। मैं बहुत नर्वस और Excited हूं। बस कुछ दिन और…”
‘टाइगर 3’ में एक्शन के लिए कैटरीना की तैयारी
कैटरीना कैफ ने अपने Instagram पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं। इन वीडियो में Actress Hard Workout करती नजर आ रही हैं। पहले वीडियो में एक्ट्रेस दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं।
अगले वीडियो में एक्ट्रेस एक्शन सीन की Practice करती नजर आ रही हैं। इसी तरह बाकी वीडियो में कैटरीना ने एक्शन सीन के लिए की गई कड़ी मेहनत को दिखाया है।
आखिर में एक्ट्रेस ने अपने वायरल टॉवल सीन (Viral Towel Scene) की फोटो भी पोस्ट की है। इन BTS Video को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ने इस बार दोगुनी मेहनत की है।