मुंबई: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की खबरों पर कटरीना ने रिऐक्ट किया है। रिपोर्ट की मानें तो कटरीना ने विकी के साथ शादी की खबरों को बेबुनियाद बताया है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जब कटरीना से विकी के साथ शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सवाल उनसे पिछले 15 सालों से पूछा जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना ने विकी के साथ शादी की खबरों से साफ इनकार भी किया है। बता दें कि इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि विकी और कटरीना शादी की तैयारी कर रहे हैं और शादी के लिए कटरीना का लहंगा सिलेब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं।
यहां तक कहा जा रहा है कि विकी और कटरीना की शादी राजस्थान में होने वाली है। वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी कौशल की हाल में फिल्म ‘सरदार उधम’ रिलीज हुई है जिसकी काफी तारीफ की जा रही है।
कटरीना की बात करें तो वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाली हैं। बता दें कि दोनों के बीच का अफेयर पिछले काफी समय से मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है।
अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि विकी और कटरीना दिसंबर महीने में शादी करने जा रहे हैं।
दरअसल एक दिन पहले ही शाम को कटरीना और विकी को सिलेब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी के ऑफिस के बाहर देखा गया था। इसके बाद से ही दोनों की शादी की चर्चा सामने आने लगी।