केदारनाथ यात्रा: हेली सेवा के नाम पर 90 हजार की ठगी

News Aroma Media
2 Min Read

देहरादून: फाटा से केदारनाथ हेली सेवा (Kedarnath Heli Service) के नाम पर यात्रियों से 90 हजार की ठगी का मामला सामने आया है।

शिकायत पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मनोज लाल निवासी रायपुर ने तहरीर देकर बताया कि ट्रेवल एजेंट मुकुल कोहली से 16 और 20 मई को फाटा से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट बुक करवाने के लिए कहा था।

टिकटें बुक कराई थीं, वे फर्जी थीं

उसने फाटा में बैठने वाले अंशुमान साहू से टिकट बुक कराने के लिए कहा। 16 मई को उत्तम वमन और उनके सह यात्री फाटा पहुंचे तो अंशुमान से संपर्क नहीं हो पाया। उसका मोबाइल नंबर भी बंद था। ऐसे में उन्हें हवाई सेवा का लाभ नहीं मिल पाया।

20 मई को संगीता कुंडा और उनके साथियों को भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाना था, लेकिन उनका भी अंशुमान से संपर्क नहीं हो पाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने अंशुमान साहू को टिकटों के 49,560 रुपये गूगल पे से और 40 हजार नकद दिए थे। आरोप है कि उसने जो टिकटें बुक कराई थीं, वे फर्जी थीं। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article