Pran Pratistha Program: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratistha Program) की तैयारी के दौरान मंत्रियों को PM मोदी (Modi) ने मर्यादा का ध्यान रखने का निर्देश दिया है।
सूत्रों के अनुसार, बीते शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में यह नसीहत दी गई। कहा गया कि मंत्री आस्था दिखाएं, लेकिन विरोधियों को लेकर आक्रामक न रहें। साथ ही दिखावे से बचें।
पार्टी पहले ही सभी नेताओं से कह चुकी है कि वह इस दौरान पार्टी के झंडों और बैनरों का इस्तेमाल न करें। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए चल रही तैयारियों के बीच भाजपा इस मौके पर अपने विरोधियों के साथ किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहती।
BJP का कहना है कि देश राममय हो रहा है और अगर विपक्ष अपने बयानों से माहौल को बिगाड़ने का काम करे, तो उसे तवज्जो न दें। पीएम ने कहा कि अपने इलाके के लोगों को 22 जनवरी के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाने लाएं।