Exit Poll के बाद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी बधाई

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (APP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के Exit Poll (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में पार्टी की जीत के अनुमान के बाद मंगलवार को दिल्ली की जनता का आभार जताया।

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में पार्टी के लिए Exit Poll के अनुमान ‘सकारात्मक संकेत’ हैं।

तीन एग्जिट पोल में सोमवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप की स्पष्ट जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान जताया गया।

सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को 10 से कम सीटें दी गई हैं। सात दिसंबर को मतगणना के बाद एमसीडी के 250 वार्डों में हुए मतदान के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने एक बार फिर हम पर विश्वास जताया है। कल (बुधवार) का इंतजार करते हैं। ’’ गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के एग्जिट पोल के अनुमान पर केजरीवाल ने कहा कि आप जैसी नयी पार्टी को भाजपा के गढ़ माने जाने वाले राज्य में “15 से 20 फीसदी मत” मिलना एक “बड़ी बात” है।

गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92

सभी एग्जिट पोल ने गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा (Assembly) में 117-151 सीटों पर जीत के साथ भाजपा के लिए बड़े जनादेश का अनुमान जताया है। जबकि कांग्रेस को 16-51 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

आम आदमी पार्टी के दो से 13 सीटें जीतने का अनुमान है। गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए सकारात्मक (Positive) संकेत है। गुजरात भाजपा का गढ़ माना जाता है। आप वहां नयी पार्टी है और हमारी जैसी नयी पार्टी के लिए 15 से 20 फीसदी मत हासिल करना बड़ी बात है।’’

Share This Article