CM Atishi will Contest Elections from Kalkaji seat: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट रविवार 15 दिसंबर को जारी कर दी है।
इस लिस्ट में 38 नाम शामिल किए गए हैं। इस सूची के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि CM आतिशी (CM Atishi) कालकाजी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगी। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे।
सभी 70 उम्मीदवारों के नाम घोषित
आप ने दिल्ली चुनाव घोषित होने से बहुत पहले ही सभी 70 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आप ने इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं, जबकि चार विधायकों की सीट बदली है।
मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान की मंगोलपुरी से मादीपुर, प्रवीण कुमार की जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक की करावल नगर से राजेंद्रनगर की गई है।
यहां बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चार सूची जारी कीं और सभी 70 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
राजेंद्रनगर सीट 2022 में राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) के राज्यसभा जाने के बाद से खाली थी। आप ने इस बार बदलाव और नए चेहरों पर जोर दिया है, जिसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।