नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नागरिकों को छठ पूजा समारोह आयोजित करने की अनुमति दी गई है।
ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल को भी अनुमति देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोरोना महामारी नियंत्रण में है। इसलिए कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छठ के सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगाया था।