केंद्रीय विद्यालयों में Admission के लिए घटा दी गई सीटें, अब 40 सीटों की जगह…

Digital Desk
1 Min Read

Kendriya Vidyalaya Admission : देश के प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में 40 सीटों पर बच्चों का नामांकन (Admission) होता था।

अब सरकार की ओर से इसमें बदलाव कर दिया गया है। इस बार हर केंद्रीय विद्यालय में 40 की जगह 32 सीटों पर ही Admission लेने का आदेश दिया गया है।

नए सत्र 2024-25 में बाल वाटिका (Baal Vatika) और कक्षा वन (Kaksha Van) में 40 के बजाय 32 सीटों पर एडमिशन होगा। अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट (Website) पर एडमिशन गाइडलाइंस (Admission Guidelines) व अन्य Details चेक कर सकते हैं।

Share This Article