केरल अपनी Internet Service वाला पहला राज्य बना: CM विजयन

Central Desk
1 Min Read

तिरुवनंतपुरम: मुख्यमंत्री पी विजयन (CM P Vijayan) ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल देश का ऐसा पहला और इकलौता राज्य है जिसके पास अपनी इंटरनेट सेवा (Internet Service) है।

केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड (Kerala Fiber Optic Network Limited) को दूरसंचार विभाग से इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस मिल गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की।

केरल अपनी Internet Service वाला देश का एकमात्र राज्य बन गया

केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड राज्य में हर शख्स की इंटरनेट तक पहुंच सुनिश्चित करने की सरकार की महत्वाकांक्षी आईटी अवसंरचना योजना (IT Infrastructure Planning) है।

CM ने कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद समाज में डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए परिकल्पित परियोजना अपना कामकाज शुरू कर सकती है।

विजयन ने ट्विटर पर कहा कि केरल अपनी Internet Service वाला देश का एकमात्र राज्य बन गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article