केरला ब्लास्टर्स ने कोच विकुना से अलग होने की घोषणा की

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरला ब्लास्टर्स ने बुधवार को कोच किबु विकुना से अलग होने की घोषणा की।

केरला को मंगलवार को हैदराबाद एफसी के हाथों 0-4 की पराजय झेलनी पड़ी थी।

केरला ने बयान जारी कर कहा, क्लब इस बात की पुष्टि करता है कि हम कोच विकुना के साथ आपसी सहमति से अपनी राहें अलग कर रहे हैं।

हम सत्र में उनके योगदान के लिए उनको धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

क्लब ने बताया कि भारत के पूर्व मिडफील्डर और टीम के सहायक कोच इश्फाक अहमद अगले स्थायी कोच के चयन तक विकुना की जगह अंतरिम कोच की भूमिका संभालेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

विकुना 22 अप्रैल को क्लब से जुड़े थे। वह इससे पहले आई लीग के पिछले सत्र में मोहन बागान के साथ जुड़े थे।

केरला की टीम आईएसएल के इस सत्र में 18 मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में 10वें स्थान पर हैं।

इस सत्र में केरला के दो मुकाबले शेष हैं और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं।

विकुना ने बयान जारी कर कहा, दुर्भाग्य से यह सत्र उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे सिखाया है कि तुम जो भी करो, उसकी जिम्मेदारी लो।

मैंने दिल से टीम के लिए सबकुछ किया, लेकिन मैं बहाना नहीं बना सकता।

मैं मैनेजमेंट, खिलाड़ी, कोचिग स्टाफ और क्लब के अन्य सदस्यों को धन्यवाद कहना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, विशेष रूप से मैं केरला ब्लास्टर्स के प्रशंसकों का आभारी हूं, जिन्होंने पहले दिन से अब तक टीम का समर्थन किया। मैं क्लब को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

Share This Article