नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केरल में अल्पसंख्यक आरक्षण में मुस्लिम समुदाय को 80 फीसदी और ईसाई समुदाय को 20 फीसदी देने के फैसले पर रोक लगाने के केरल हाई कोर्ट के आदेश पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।
जस्टिस एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली बेंच ने चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
दरअसल, केरल हाईकोर्ट ने 28 मई को अपने आदेश में मुस्लिम समुदाय को 80 प्रतिशत और ईसाई समुदाय को 20 आरक्षण देने के केरल सरकार का आदेश रद्द कर दिया था। हाई कोर्ट के इस आदेश को केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।