तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को हंगामे के बीच समापन हो गया और इस दौरान विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने कार्यवाही बाधित की तथा सदन से बहिर्गमन किया।
विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सिल्वर लाइन रेल परियोजना’ के विरोध में बोलने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने ‘अत्याधिक बल’ प्रयोग किया है।
यूडीएफ के विधायकों ने बाद में यहां संवाददाताओं को बताया कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल आज कोट्टायम जिले के माडपल्ली गांव जाएगा जहां पुलिस ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों को बलपूर्वक हटाया था।
माडपल्ली गांव में महिलाओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने, करोड़ों रुपये की लागत वाली ‘सिल्वर लाइन परियोजना’ से संबंधित सर्वेक्षण शिला रखने का विरोध किया था।
विपक्ष ने यह भी साफ किया कि उसने ‘सिल्वर लाइन’ के विरोध में राज्यभर में हो रहे प्रदर्शनों का नेतृत्व अपने हाथ में ले लिया है और सरकार यदि इस “विनाशकारी” परियोजना को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन जारी रहेगा।
प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने पुलिस की कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया और विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश को सूचित किया कि ऐसी परिस्थिति में सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग नहीं कर सकते।
इसके बाद यूडीएफ के विधायकों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तख्तियां लेकर अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए तथा बाद में उन्होंने बहिर्गमन किया अध्यक्ष ने जरूरी कामकाज निपटाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।