लाइफस्टाइल

केसर का जानिए ज्योतिषीय महत्व, जीवन में सुख, समृद्धि और शांति के लिए…

Kesar Remedies for Money: केसर का प्रयोग (Use of Kesar) हम अक्सर मीठी पकवान बनाने में करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं, कि केसर जीवन में सुख और समृद्धि (Happiness and Prosperity) के साथ ही शांति बनाए रखने में भी कारगर होते हैं।

केसर का जानिए ज्योतिषीय महत्व, जीवन में सुख, समृद्धि और शांति के लिए…-Know the astrological importance of saffron for happiness, prosperity and peace in life…

केसर से उपाय

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार केसर को शुद्ध और पवित्र माना गया है। केसर में सफेद कौड़ियों को रंगने के बाद उसे लाल रंग के कपड़े में बांध दें और तिजोरी या फिर पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी।

जीवन में सुख-समृद्धि, सफलता

अगर किसी जातक के जीवन में सुख-समृद्धि, सफलता या फिर धन-संपदा, आयु व आरोग्य नहीं है तो इसे पाने के लिए व्यक्ति को चांदी की कटोरी में केसर लेकर उसका तिलक बनाना चाहिए और अपने आराध्य देव को समर्पित करना चाहिए। नियमित रूप से प्रसाद में अपने माथे पर तिलक लगाना चाहिए।

घर के मुख्य द्वार पर अगर केसर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश कतई नहीं होगा और इस तरह से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होगा।

केसर का जानिए ज्योतिषीय महत्व, जीवन में सुख, समृद्धि और शांति के लिए…-Know the astrological importance of saffron for happiness, prosperity and peace in life…

रिश्ते में नोक-झोक

पति-पत्नी के बीच किसी भी छोटी-बड़ी बात को लेकर झगड़ा (Husban Wife Fight) होता रहता है, रिश्ते को किसी की नजर लग गई है तो केसर का उपाय कर सकते हैं।

सुखी वैवाहित जीवन के लिए कुछ दिन अपने माथे, दिल और नाभि पर केसर का तिलक करें। केसर मिला दूध से शिवलिंग निमयित अर्पित करें। बहुत लाभ होगा।

केसर का जानिए ज्योतिषीय महत्व, जीवन में सुख, समृद्धि और शांति के लिए…-Know the astrological importance of saffron for happiness, prosperity and peace in life…

कुंडली में कमजोर गुरु ग्रह

अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह (Guru Graha) कमजोर है और अशुभ फल दे रहा है तो जातक को गुरुवार के दिन केसर के उपाय करने चाहिए।

इसके लिए अपने गुरु को केसर का दान करना चाहिए। इससे गुरु की स्थिति कुंडली में मजबूत होती जाएगी और कार्यों में शुभ फल की प्राप्ति होने लगेगी।

Leave a Reply

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker