झारखंड
बहु-बेटे ने मिलकर सास-ससुर की कर दी पिटाई
गढ़वा (Garhwa) जिले के केतार में मंगलवार की सुबह पारिवारिक विवाद (Family Dispute) में बेटे और बहू ने मिलकर सास-ससुर को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Garhwa Family Dispute : गढ़वा (Garhwa) जिले के केतार में मंगलवार की सुबह पारिवारिक विवाद (Family Dispute) में बेटे और बहू ने मिलकर सास-ससुर को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिसके बाद घायलावस्था में राजेश डोम और उसकी पत्नी सुनीता देवी इलाज कराने भवनाथपुर CHC पहुंचे।
घटना के संबंध में राजेश ने बताया कि पारिवारिक विवाद (Family Dispute) में उसके साथ मारपीट की गई। वह मंगलवार सुबह करीब 10 बजे खाना खाने के लिए बैठे थे। उसी दौरान बेटा सोनू और उसकी पत्नी किरण देवी ने लाठी-डंडे से पिटायी कर दी।