गिरिडीह: ट्रैवल एजेंसी उबर की गाड़ी स्विफ्ट डिजायर की बुकिंग कर लूटने वाले गिरोह के मुख्य आरोपित को बगोदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लूटी गयी कार यूपी के बलिया जिले के बेरिया से बरामद हुई है। हालांकि, दो आरोपित अब भी फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, एसडीपीओ नौशाद आलम और थाना प्रभारी सरोज चौधरी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि यूपी के बलिया से गिरफ्तार आरोपित संतोष मिश्रा ने ही उबर कंपनी के स्विफ्ट डिजायर को लूटने की योजना बनायी थी।
वारदात को अंजाम देने के लिए उसने बलिया के दो साथियों को शामिल किया था। लूट की घटना बीते 27 फरवरी को हुई थी।
आरोपितों ने बगोदर टोल प्लाॅजा के समीप घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी का मालिक बिहार के औरगांबाद के खैरा गांव का निवासी संतोष यादव है। उसने अपनी स्विफ्ट डिजायर को ट्रैवल एजेंसी उबर को दे रखी थी।
संतोष मिश्रा ने गाड़ी को लूटने के मकसद से कोलकाता से बोकारो के लिए गाड़ी को बुक कराया था। योजना के तहत उसने वापस कोलकाता जाने के लिए गाड़ी को दोबारा बुक किया।
वापसी में गाड़ी जब बगोदर टोल प्लाजा के समीप पहुंची तो टोल प्लाॅजा पर तीनों आरोपितों ने चालक संतोष यादव की पिटाई कर गाड़ी को लूट लिया।
इसके बाद चालक ने बगोदर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।