KGF फेम अभिनेता कृष्णा जी राव का निधन

Digital News
1 Min Read

बेंगलुरु: दक्षिण सिनेमा (South Cinema) के अभिनेता और साल 2018 में रिलीज फिल्म KGF चैप्टर वन (KGF Chapter One) से मशहूर हुए कृष्णा जी राव का 70 साल की आयु में निधन (Death) हो गया। वह काफी समय से बीमार चल थे।

कुछ दिन पहले उन्हें बेंगलुरु (Bangalore) के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल (Vinayak Hospital) में भर्ती कराया गया था।

Krishna G Rao

KGF के बाद कृष्णा जी राव (Krishna Ji Rao) को करीब 30 फिल्मों में बैक टू बैक (back to back) काम करते हुए देखा गया। एक इंटरव्यू (Interview) में उन्होंने बताया था कि आखिर उन्हें प्रशांत नील की KGF कैसे मिली?

राव ने कहा था कि एक दिन उन्हें ऑडिशन (Audition) के लिए कॉल आया और उन्होंने अपने ऑडिशन Audition से सभी को खुश कर दिया था। मेकर्स (Makers) ने उनके काम को देखते हुए उन्हें साइन कर लिया था ।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article