रांची के मोरहाबादी मैदान में 20 दिसंबर से लगेगा खादी मेला, CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

News Update
2 Min Read
#image_title

Khadi Fair in Morhabadi Ground: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में हर वर्ष की भांति इस साल भी खादी, हस्तशिल्प और सरस मेला (Khadi, Handicrafts and Saras Fair) का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 20 दिसंबर से शुरू होकर 6 जनवरी तक चलेगा।

मेले का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren  20 दिसंबर को करेंगे। उद्घाटन समारोह में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

मेले में लगेंगे देशभर के 400 से 500 स्टॉल

झारखंड खादी बोर्ड की CEO सुमन पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में पूरे देशभर के 400 से 500 स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले में अलग-अलग राज्यों की हस्तकला और हस्तशिल्प (Handicrafts and Handicrafts) की अनूठी कारीगरी देखने को मिलेगी। झारखंड के खादी और हस्तशिल्प के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

खानपान और मनोरंजन का भी होगा इंतजाम

मेले में स्थानीय और देशभर के पारंपरिक व्यंजनों के फूड स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। हर दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे मेले में आने वाले लोगों का अनुभव और भी यादगार बनेगा।

स्टॉल बुकिंग के लिए अंतिम तिथि

Suman Pathak ने बताया कि मेले में स्टॉल लगाने के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक करीब 300 स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है। इच्छुक लोग 8 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article