Khalari Bike Theft: खलारी थाना पुलिस ने एक आरोपित फैसल अंसारी उर्फ राइडर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लूट का TVS RAIDER बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
ग्रामीण SP सुमित अग्रवाल ने रविवार को बताया कि अपराधियों ने Khalari के भेलवाटांड गांव के तीन मुहान मेन रोड के पास रमेश गझू और भरत कुमार की TVS RAIDER बाइक को लूट लिया था।
इस संबंध में खलारी थाने में 21 अप्रैल को प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई गई थी। मामले को लेकर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम ने लूटी गई Bike को बरियातु के एदलहातु मां मृत्युंजय मंदिर के नीचे से बरामद किया।
साथ ही फैसल अंसारी उर्फ Rider को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित साथियों के साथ मिलकर अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।